दुष्कर्म मामले में चार साल से कैद आरोपी ने कबूला, पांच लाख रुपये मांगे थे
Advertisement
चाईबासा जेल से फोन कर मुखिया से मांगी रंगदारी
दुष्कर्म मामले में चार साल से कैद आरोपी ने कबूला, पांच लाख रुपये मांगे थे चाईबासा : चाईबासा जेल में बंद एक कैदी वहीं से फोन कर एक मुखिया से पांच लाख की रंगदारी मांग रहा था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बुधवार को जेल एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान कैदी के […]
चाईबासा : चाईबासा जेल में बंद एक कैदी वहीं से फोन कर एक मुखिया से पांच लाख की रंगदारी मांग रहा था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बुधवार को जेल एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान कैदी के पास से मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में कैदी ने कबूल किया कि उसने उस मोबाइल से फोन कर कुरसी पंचायत के मुखिया निरेश देवगम से लेवी मांगी थी. इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जेल प्रशासन की शिकायत पर कैदी बाबू होन तुबिद के खिलाफ सदर थाने में
चाईबासा जेल से…
शिकायत दर्ज करायी गयी है. गुरुवार को सदर पुलिस ने जेल पहुंचकर कैदी से पूछताछ की.
घटना के संबंध में मिली सूचना के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब दो बजे जेल एसपी जीतेंद्र कुमार ने जेल में औचक तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान जेल में चार सालों से बंद दुष्कर्म के आरोपी बाबू होन तुबिद के पास से एक सैमसंग का टू जी मोबाइल सेट बरामद हुआ. जेल प्रशासन को इस मोबाइल से किसी अपराध को अंजाम दिये जाने का अंदेश हुआ. इस अंदेश में जेल एसपी ने कैदी से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और स्वीकार किया कि उक्त मोबाइल के जरिये उसने सदर प्रखंड की कुरसी पंचायत के मुखिया निरेश देवगम से पांच लाख रुपये की राशि लेवी के तौर पर मांगी है.
इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी. गुरुवार को सदर पुलिस मामले की जांच के लिये चाईबासा जेल पहुंची और आरोपी से पूछताछ की.
जेल में मोबाइल पहुंचने की जांच होगी : जेल एसपी
जेल में किस तरह मोबाइल पहुंचा इसकी जांच की जायेगी. मामले में जेल का कोई भी कर्मचारी संलिप्त पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी. जेल में पहले से कड़ाई है, अभी और बढ़ाई जायेगी. नियमित व औचक जांच का दायरा बढ़ाया जायेगा.
जीतेंद्र कुमार, जेल एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement