हड़िया बेचने हाट जा रही सोमवारी गोप ने बाइक सवार राजकुमार से मांगा था लिफ्ट
Advertisement
बाइक की हैंडिल में फंसा राहगीर का हाथ, महिला की गिरकर मौत
हड़िया बेचने हाट जा रही सोमवारी गोप ने बाइक सवार राजकुमार से मांगा था लिफ्ट सदर अस्पताल ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए किया रेफर परिजनों ने शुक्रवार को जमशेदपुर ले जाने की कही बात शाम को इलाजरत सोमवारी ने दम तोड़ा चाईबासा : साप्ताहिक हाट तांतनगर में हड़िया बेचने जा रही एक […]
सदर अस्पताल ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए किया रेफर
परिजनों ने शुक्रवार को जमशेदपुर ले जाने की कही बात
शाम को इलाजरत सोमवारी ने दम तोड़ा
चाईबासा : साप्ताहिक हाट तांतनगर में हड़िया बेचने जा रही एक महिला समेत दो लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. इसमें घायल महिला सोमवारी गोप (40) की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि राजकुमार सांडिल (36) का इलाज चल रहा है. उसके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी है. घटना गुरुवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार उलीडीह निवासी सोमवारी गोप साप्ताहिक हाट तांतनगर हड़िया बेचने जा रही थी. वहीं उलीडीह के ही राजकुमार सांडिल बाजार करने के लिए बाइक से हाट जा रहा था. रास्ते में सोमवारी ने उससे लिफ्ट मांगा. इस पर राजकुमार ने सोमवारी को बाइक पर बैठा लिया.
इस दौरान हाट से कुछ ही दूरी पर सड़क पर पैदल जा रही एक महिला का हाथ बाइक की हैंडिल में टकरा गया, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक समेत दोनों गिर गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां सोमवारी का स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने शुक्रवार को उसे इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाने की बात कही. इस दौरान शाम को ही इलाजरत सोमवारी ने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement