21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण चिकित्सकों पर टिकी हैं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा : गिलुवा

चाईबासा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में ग्रामीण चिकित्सकों का अहम योगदान है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जहां सरकार की स्वास्थ्य सेवा नहीं पहुंच पाती है, वहां 24 घंटे ग्रामीण चिकित्सक सेवा देते हैं. श्री गिलुवा मंगलवार को पिल्लई हॉल में कोल्हान प्रमंडल ग्रामीण चिकित्सक […]

चाईबासा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में ग्रामीण चिकित्सकों का अहम योगदान है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जहां सरकार की स्वास्थ्य सेवा नहीं पहुंच पाती है, वहां 24 घंटे ग्रामीण चिकित्सक सेवा देते हैं. श्री गिलुवा मंगलवार को पिल्लई हॉल में कोल्हान प्रमंडल ग्रामीण चिकित्सक संघ के एक दिवसीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इसके पूर्व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री गिलुवा ने कहा कि इसका भुक्तभोगी मैं स्वयं हूं. मैं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में टोकलो प्रखंड से पला-बढ़ा हूं. मैं भी उनकी सेवा ले चुका हूं. वहां पर कोई सरकारी चिकित्सक जा नहीं पाते थे. ग्रामीण चिकित्सक किसी ग्रामीणों के इलाज व दुर्घटना के शिकार लोगों को प्राथमिक उपचार कर अस्पतालों में सुरक्षित भेजते हैं.

ग्रामीण चिकित्सकों को संरक्षण दे सरकार : अध्यक्ष
विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं. किसी को इसपर शंका नहीं होनी चाहिए. ग्रामीण चिकित्सक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राम रतन महतो ने सांसद से ग्रामीण चिकित्सकों को संरक्षण के लिए सरकारी स्तर से पहल करने की मांग की. संघ के केंद्रीय सचिव डॉ जेजे षाड़ंगी ने प्रशिक्षित कर सेवा मुहैया कराने का आग्रह किया. कार्यक्रम को भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप कटियार ने संबोधित किया.
सम्मेलन में डॉ संजय महतो, डॉ बलदेव महतो, डॉ रवींद्र महतो, डॉ निरंजन प्रधान, डॉ रंजीत पति, डॉ महेश्वर षाड़ंगी, डॉ दिलीप महतो, डॉ रतन कुमार नायक, डॉ सत्यनारायण, डॉ दुर्गाचरण सरकार, डॉ आनंद महतो समेत कोल्हान प्रमंडल के सभी ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें