नगर अध्यक्ष व कार्यनिर्वाह अधिकारी पर मनमानी व अवैध निर्माण कार्य का लगाया आरोप
Advertisement
बीजद के 4 पार्षदों ने काउंसिल की बैठक का किया बहिष्कार
नगर अध्यक्ष व कार्यनिर्वाह अधिकारी पर मनमानी व अवैध निर्माण कार्य का लगाया आरोप नप में मनमानी और अवैध कार्यों की जांच के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र बड़बिल : बड़बिल नगरपालिका के चार बीजद पार्षद ने नगर अध्यक्ष दिलीप मिश्रा और कार्यनिर्वाह अधिकारी मनोरंजन देव के खिलाफ नगरपालिका क्षेत्र में मनमानी और अवैध रूप […]
नप में मनमानी और अवैध कार्यों की जांच के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र
बड़बिल : बड़बिल नगरपालिका के चार बीजद पार्षद ने नगर अध्यक्ष दिलीप मिश्रा और कार्यनिर्वाह अधिकारी मनोरंजन देव के खिलाफ नगरपालिका क्षेत्र में मनमानी और अवैध रूप से निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है. सोमवार को काउंसिल की बैठक का वार्ड संख्या 1 के पार्षद संतोष कुमार जेना, वार्ड संख्या 10 पार्षद गायत्री नायक, वार्ड संख्या 2 पार्षद कनक नायक और वार्ड संख्या 12 पार्षद देवेंद्र बूढ़ा ने बहिष्कार किया और क्योंझर कलेक्टर को पत्र लिख कर जांच कराने की मांग की. पार्षदों ने कहा कि नप अध्यक्ष और कार्यनिर्वाह अधिकारी सभी पार्षदों को विश्वास में नहीं लेकर मनमाने ढंग से नप क्षेत्र में कई सारे अवैध निर्माण कार्य किये हैं.
जिसमें राजस्व विभाग से कानूनी रूप से भूमि नहीं लेकर एफसीआइ गुदाम निकट ग्रीन जोन का उल्लंघन कर वेंडिंग जोन निर्माण, बिजली विभाग की सब स्टेशन निकट अवैध रूप से वेंडिंग जोन का निर्माण, वार्ड नंबर 4 स्थित महोत्सव मैदान पर जंगल जमीन पर गोष्ठी शौचालय निर्माण व कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण शामिल है. ओड़िशा राज्य सड़क परिवहन निगम की जमीन पर अवैध रूप से आंगनबाड़ी केंद्र और गोष्ठी शौचालय का निर्माण, बैंक ऑफ इंडिया के निकट में रेलवे तथा ओएमडीसी की जमीन पर बिना अनुमति के दुकान व शौचालय का निर्माण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement