19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक आवास के बाहर धरने पर बैठी रहीं सेविका-सहायिकाएं

धरना के बाद 14 सूत्री मांग पत्र विधायक दीपक बिरुआ को सौंपा चाईबासा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की जिला शाखा की ओर से शुक्रवार को सदर विधायक दीपक बिरुआ के आवास का घेराव किया. काफी संख्या में सेविका-सहायिकाओं ने विधायक के आवास का घेराव किया तथा करीब तीन घंटे तक धरने पर […]

धरना के बाद 14 सूत्री मांग पत्र विधायक दीपक बिरुआ को सौंपा

चाईबासा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की जिला शाखा की ओर से शुक्रवार को सदर विधायक दीपक बिरुआ के आवास का घेराव किया. काफी संख्या में सेविका-सहायिकाओं ने विधायक के आवास का घेराव किया तथा करीब तीन घंटे तक धरने पर बैठी रहीं. श्री बिरुआ के पहुंचने पर उन्होंने उनको 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
मांगपत्र में सरकार द्वारा सेविका-सहायिकाओं को नजरअंदाज किये जाने का आरोप लगाते हुए उनसे मामले को विधानसभा में उठाकर समस्या का समाधान कराने की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि 17 से 29 जनवरी तक हुई हड़ताल बाल विकास मंत्री एवं निदेशक के साथ समझौता वार्ता के बाद वापस ली गयी. विभाग ने सहमित पत्र निर्गत कर आश्वस्त किया था, लेकिन चार माह बीतने के बाद भी एक भी बिंदु पर आदेश जारी नहीं होना सरकार की वादाखिलाफी है.
सरकार पर सेविका-सहायिकाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब संघ ने बाध्य होकर संबंधित क्षेत्र के मंत्री, विधायक व सांसद के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है ताकि वे उनकी मांगों को विधायिकाओं में उठायें. घेराव में सदर प्रखंड की 168, झींकपानी की 77, टोंटो की 110 तथा हाटगम्हरिया की 100 सेविका व सहायिकाएं शामिल थीं. मौके पर जिला अध्यक्ष अनीता बिरुआ, पंचमी तियू, कश्मीरा देवगम, सुमित्रा देवगम, नीलम बानरा, करिश्मा सिंकू, सुसाना, नानकी हेंब्रम, नंदी हांसदा, मंजूश्री देवी, सावित्री बिरुली, सुनीता बिरुली, नंदी देवगम, अनिमा, सुनीता, प्रीति गुप्ता, अंजनी होरी, सीता आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें