7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाएं गुणवत्तापूर्वक निर्धारित अवधि में पूरा करायें : बीडीओ

नोवामुंडी : पूर्व सूचना दिए बगैर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक से गायब रहने वाले कर्मी नपेंगे. विकास योजनाओं को निर्धारित समय में तथा गुणवत्तापूर्वक जमीन पर उतार कर कार्य के प्रति जवाबदेही निभायें. उक्त बातें बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि डीबीटी में बड़ा […]

नोवामुंडी : पूर्व सूचना दिए बगैर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक से गायब रहने वाले कर्मी नपेंगे. विकास योजनाओं को निर्धारित समय में तथा गुणवत्तापूर्वक जमीन पर उतार कर कार्य के प्रति जवाबदेही निभायें. उक्त बातें बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहीं.

उन्होंने कहा कि डीबीटी में बड़ा पासेया पंचायत की स्थिति बेहद खराब है तथा यह 89.04 पर है. बड़ाजामदा पंचायत में डिले पेमेंट को शून्य करने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया. बालीझरण पंचायत के रोसेवक आनंद पुरती को उन्होंने कादाजामदा पंचायत का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्देश दिया. बीडीओ ने आजीविका के लिए बकरी शेड निर्माण में तेजी लाने को कहा. उन्होंने किरीबुरु पूर्वी में 11 बकरी शेडों का निर्माण कराने को कहा. महूदी में 6 बकरी शेडों का निर्माण शुरू हो गया है.

-डीले पेमेंट पर लगेगा आर्थिक दंड
बीडीओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर डीले पेमेंट करने वाले कर्मियों पर आर्थिक दंड लगाया जायेगा. जॉब कार्ड को आधार से लिंक कर एक्टीव करें.वितिय बर्ष की समाप्ति के पूर्व पीएम आवास का निर्माण पूरा करायें. अपेक्षित प्रगति की आवश्यकता है.बैठक में जेई मनोज पासवान, जेई बालिद अनवर, अजिमउदीन, मुखिया रेवती पुरती समेत पंसेवक व रोसेवक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें