नोवामुंडी : पूर्व सूचना दिए बगैर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक से गायब रहने वाले कर्मी नपेंगे. विकास योजनाओं को निर्धारित समय में तथा गुणवत्तापूर्वक जमीन पर उतार कर कार्य के प्रति जवाबदेही निभायें. उक्त बातें बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहीं.
उन्होंने कहा कि डीबीटी में बड़ा पासेया पंचायत की स्थिति बेहद खराब है तथा यह 89.04 पर है. बड़ाजामदा पंचायत में डिले पेमेंट को शून्य करने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया. बालीझरण पंचायत के रोसेवक आनंद पुरती को उन्होंने कादाजामदा पंचायत का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्देश दिया. बीडीओ ने आजीविका के लिए बकरी शेड निर्माण में तेजी लाने को कहा. उन्होंने किरीबुरु पूर्वी में 11 बकरी शेडों का निर्माण कराने को कहा. महूदी में 6 बकरी शेडों का निर्माण शुरू हो गया है.