अरगुंडी में महिला से गैंगरेप के बाद हत्या का मामला का हुआ खुलासा
Advertisement
मृत समझ फेंका, सांस चलती देख किया गैंगरेप, फिर हत्या
अरगुंडी में महिला से गैंगरेप के बाद हत्या का मामला का हुआ खुलासा चाईबासा : चाईबासा से सटे अरगुंडी गांव की महिला के गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने उसी गांव के हरिश गागराई को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी दिउरी गागराई व सोमाय गागराई फरार है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के […]
चाईबासा : चाईबासा से सटे अरगुंडी गांव की महिला के गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने उसी गांव के हरिश गागराई को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी दिउरी गागराई व सोमाय गागराई फरार है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार हरिश ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया है. उसने पुलिस को बताया कि महिला को अकेला पाकर तीनों दुष्कर्म की नीयत से 28 फरवरी की रात उसके घर में घुस गये.
महिला से दरिंदों ने की हैवानियत
दरिंदों ने पेड़ की सूखी लकड़ी महिला के गुप्तांग में डालकर हत्या कर दी. अत्याधिक खून बहने से महिला ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने महिला की शिनाख्त छुपाने के लिए शव उठाकर पास के नाले में फेंक दिया. घर पहुंचकर अपनी हैवानियत की दास्तान चमरू को सुना डाली. उक्त जानकारी बुधवार को मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता कर डीएसपी प्रकाश सोय ने दी.
छह मार्च को आरोपी को दबोचा गया
डीएसपी ने बताया कि एक आरोपी हरिश गगराई को पुलिस ने विगत 6 मार्च को धर-दबोचा है. इस कांड का उद्भेदन में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार, अशोक रविदास, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह व सुदामा साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
28 फरवरी को महिला ने हड़िया पी थी
डीएसपी ने बताया कि महिला रजनी गागराई 28 फरवरी की शाम करीब 7 बजे पड़ोस में दुगे गगराई के घर हड़िया पीने गयी थी. वहां तीनों अपराधी हरिश गागराई, दिउरी गागराई व सोमाय गागराई भी हड़िया पीने पहुंचे थे. यहां रजनी के हड़िया पीकर जाने के बाद दिउरी ने दोनों साथियों को बताया कि रजनी का पति मागे पर्व मनाने चक्रधरपुर अपने रिश्तेदार के घर गया है. उसके बच्चे भी घर पर नहीं है. रजनी घर पर अकेली है.
दिउरी ने रजनी का मुंह दबा दिया था
डीएसपी ने बताया कि तीनों अपराधी घर में घुसे. दिउरी ने रजनी का मुंह दबा दिया, ताकि चीख-चिल्ला ना सके. वहीं हरिश व सोमाय ने रजनी को गोद में उठा लिया. तीनों मिलकर महिला को आरंगुडी के नजदीक शिव गगराई के खेत की ओर कांडेरबंदा पहाड़ की तलहटी में ले गये.
घर जाने की मिन्नत करने के बावजूद कर दी हत्या : दउरी, सोमाय व अंत में हरिश ने रजनी से बलात्कार किया. इसके बाद रजनी ने अपराधियों से घर जाने देने की मिन्नतें की. इसपर अपराधियों ने उसे छोड़ दिया था. हालांकि रजनी के जिंदा रहने पर फंसने का डर समाने पर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.
गांव के चमरू को थी घटना की जानकारी
घटना 28 फरवरी की रात की है. एक मार्च को होली के दिन पुलिस ने महिला का शव नंग-धड़ंग हालत में बरामद किया था. इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया. युवक से पुलिस को जानकारी मिली की घटना की सारी जानकारी चमरू नामक व्यक्ति को है. वहीं चमरू को गिरफ्तार करने पर पुलिस को पता चला कि घटना को हरिश, दिउरी व सोमाय ने मिलकर अंजाम दिया है.
गांव के तीन युवकों ने की हैवानियत, एक गिरफ्तार
दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे थे तीनों
तीनों ने दरवाजा तोड़कर महिला को घर से निकाला. महिला के चीखने पर उसका गला दबाकर मारने की धमकी दी. इस क्रम में वह बेहोश हो गयी. आरोपियों ने मृत समझ उसे फेंकने कांडेरबंदा पहाड़ के तलहटी में ले गये. वहीं उसकी सांस चलती देख उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद वे महिला को छोड़ कर जा रहे थे. लेकिन फंसने के डर से तीनों ने हैवानियत से उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement