वह हर दिन करीब 6-8 फाइल कोरेक्स सिरप पी जाता था
Advertisement
नशे के आदी दुकानदार ने तनाव में लगायी फांसी
वह हर दिन करीब 6-8 फाइल कोरेक्स सिरप पी जाता था दोस्तों के अनुसार नशा के चंगुल से निकलना चाहता था हर दिन करीब 1000-1200 रुपये खर्च होने से था परेशान घटनास्थल पर मिला सुसाइडल नोट पिता, पत्नी व बच्चों से मांगी माफी जैंतगढ़ : जैंतगढ़ भांगापुल चौक स्थित सुल्तान साइकिल स्टोर के मालिक तौफीक […]
दोस्तों के अनुसार नशा के चंगुल से निकलना चाहता था
हर दिन करीब 1000-1200 रुपये खर्च होने से था परेशान
घटनास्थल पर मिला सुसाइडल नोट पिता, पत्नी व बच्चों से मांगी माफी
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ भांगापुल चौक स्थित सुल्तान साइकिल स्टोर के मालिक तौफीक आलम उर्फ छोटू (36) ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात 8:30 बजे की है. बताया जाता है कि नशे का आदी होने के कारण वह तनाव में था. तौफीक के अगल-बगल के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करते समय देखा कि साइकिल दुकान का दरवाजा सटा है, पर उसमें ताला नहीं लगा है. पास जाकर देखा तो अंदर तौफीक फंदे से झूलता दिखा. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुकान की सिलिंग से लटकते शव को कब्जे में लिया. सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया,
जिसका उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया. स्वभाव से काफी मिलनसार छोटू जैंतगढ़ निवासी मो सुल्तान का दूसरा पुत्र तथा दो बच्चियों का पित था. उसके परिवार में कोई विवाद भी नहीं था.
कोरेक्स बना मौत का कारण
सूत्र बताते हैं कि कोरेक्स छोटू की आत्महत्या का कारण हो सकता है. वह उसका आदी था तथा रोजाना खांसी की उक्त दवा की 6 से 8 फाइल तक पी जाता था. प्रति फाइल 150 रुपये की दर से वह रोजाना 900 से 1200 रुपये तक का कोरेक्स पी जाता था, जिससे उसकी माली हालत खराब हो गई थी. लत नहीं छोड़ पाने से वह अवसादग्रस्त था. पुलिस ने उसकी दुकान से एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए पत्नी, मां, बाप से क्षमा मांगते हुए अपनी बेटियों की देखभाल की विनती भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement