मझगांव थानांतर्गत धोबाधोबिन गांव का मामला
Advertisement
चाचा की हैवानियत से मां बन गयी भतीजी
मझगांव थानांतर्गत धोबाधोबिन गांव का मामला पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया, इसके बाद ग्रामीणों को हुई जानकारी ग्रामसभा का फैसला मानने से आरोपी चाचा ने किया इनकार चाचा ने साजिश के तहत फंसाने का लगाया आरोप गुरुवार को थाने में शिकायत का लिया गया निर्णय मझगांव : भतीजी को डरा-धमका कर एक साल से […]
पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया, इसके बाद ग्रामीणों को हुई जानकारी
ग्रामसभा का फैसला मानने से आरोपी चाचा ने किया इनकार
चाचा ने साजिश के तहत फंसाने का लगाया आरोप
गुरुवार को थाने में शिकायत का लिया गया निर्णय
मझगांव : भतीजी को डरा-धमका कर एक साल से चाचा ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बीते शनिवार को एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. मामला मझगांव थानांतर्गत धोबाधोबिन गांव का है. रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना से ग्रामीणों में रोष है. मामला प्रकाश में आने पर बुधवार को मानकी गंगाराम तिरिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने ग्रामसभा बुलायी. इसमें दोनों पक्षों को बुलाया गया. पीड़िता ने बताया कि चाचा देवेन्द्र तिरिया उसे डरा-धमका कर एक साल से दुष्कर्म कर रहा था. किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी देता था. वहीं आरोपी देवेन्द्र तिरिया ने साजिश के तहत उसे फंसाने की बात कही.
दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ग्रामसभा ने देवेन्द्र तिरिया को सजा के तौर पर आदिवासी रीति रिवाज से भतीजी के साथ शादी करने को कहा. वहीं कहा गया कि देवेंद्र के कुकृत्य से गांव की देशाऊली अपवित्र हुई है. इसे शुद्ध करने व ग्रामीणों के खानपान के लिए एक खस्सी देने का फरमान सुनाया. देवेन्द्र तिरिया की पहली पत्नी ग्रामसभा का फैसला मानने को तैयार हो गयी. वहीं देवेन्द्र तिरिया अपने आप को निर्दोष बताकर शादी करने व जुर्माना स्वरूप खस्सी देने से इनकार कर दिया है. इसके बाद मानकी गंगाराम तिरिया ने ग्रामसभा के जरिये अपनी भतीजी का जिंदगी बरबाद करने वाले आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने का निर्णय लिया. गुरुवार को मामले की शिकायत मझगांव थाने में की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement