चाईबासा : पोड़ाहाट अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट अर्जुन साव की अदालत ने बकरी शेड निर्माण में घोटाला करने के आरोपी चक्रधरपुर के सिलफोड़ी के पंचायत सेवक जगन्नाथ महतो की जमानत याचिका खारिज कर दी. आरोपी पंचायत सेवक जगन्नाथ महतो व वेंडर सृष्टि इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर पवित्र कुमार मंडल संग मिलीभगत कर 25 बकरी शेडों के निर्माण स्थल पर काम से कम सामग्री गिराकर 25.14 लाख की निकासी की गयी.
बीडीओ समीर रेनियर खलखो के बयान पर 23 दिसंबर 2016 को थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पंचायत सिलफोड़ी में 25 बकरी शेड का निर्माण कराया गया है. स्थल जांच में मनरेगा के अंतर्गत निर्मित बकरी शेडों के लिए अनुशंसित एवं प्रक्कलित सामग्री के अनुसार नहीं गिराया गया था.