दूसरे दिन खुलीं छह और शराब दुकानें
Advertisement
शराब दुकानों में नहीं लगेंगे आकर्षक विज्ञापन
दूसरे दिन खुलीं छह और शराब दुकानें ऑनलाइन होंगी खुदरा शराब दुकानें थाने से संबद्ध होंगी शराब की दुकानें चाईबासा : सरकार भले ही खुदरा शराब की बिक्री को अपने हाथ में ले ली है, लेकिन वह इसे प्रोमोट करने के लिए किसी तरह का विज्ञापन नहीं करेगी, जिसके कारण अब सरकारी खुदरा शराब दुकानों […]
ऑनलाइन होंगी खुदरा शराब दुकानें
थाने से संबद्ध होंगी शराब की दुकानें
चाईबासा : सरकार भले ही खुदरा शराब की बिक्री को अपने हाथ में ले ली है, लेकिन वह इसे प्रोमोट करने के लिए किसी तरह का विज्ञापन नहीं करेगी, जिसके कारण अब सरकारी खुदरा शराब दुकानों में ग्राहकों को आकर्षित करनेवाला कोई विज्ञापन नहीं नहीं दिखेगा. सरकार इस मादक द्रव का इस्तेमाल हर हाल में घटाना चाह रही है. इसी के मद्देनजर खुदरा शराब दुकानों में आकर्षित करने वाले विज्ञापन लगाने पर रोक लगायी गयी है. उधर, उत्पाद विभाग दो दिन के भीतर जिले में 12 दुकानें शुरू कर उनका संचालन शुरू कर चुकी है. एक अगस्त को जिले में जहां 6 दुकानें खुलीं, वहीं 2 अगस्त (बुधवार) को 6 और दुकानें खुल गयी हैं. इन दुकानों के लिए मैन पावर उपलब्ध कराने वाली कंपनी को हर हाल में आठ अगस्त तक जरूरत के मुताबिक मैनपावर बाहाल करने का निर्देश जारी किया गया है.
बुधवार तक जिले में 12 खुदरा शराब की दुकानों का संचालन शुरू हो गया है. जल्द ही अन्य दुकानों का संचालन भी शुरू हो जायेगा.
सुधीर कुमार, उत्पाद अधीक्षक .
थाने से संबद्ध होंगी दुकानें
जिले की शराब दुकानों को थाने से संबद्ध किया जायेगा. ताकि दुकानों में बिक्री से प्राप्त राशि को एक दो दिन सुरक्षित रखा जा सके. खुदरा दुकानें जिस भी थाना क्षेत्र में अवस्थित होंगी, शराब दुकानों में विधि-व्यवस्था संधारण की जिम्मेवारी उसके थाना प्रभारी की होगी तथा वे लगातार गश्त भी सुनिश्चित करेंगे. दुकान से प्राप्त नकद राशि को बैंक तक ले जाने के लिए प्रत्येक जिले में दो सेक्शन(1/5)सशस्त्र बल उपलब्ध कराया जायेगा.
ऑनलाइन होंगी खुदरा शराब दुकानें
सरकार द्वारा जिले में खोले जाने वाली 20 खुदरा शराब दुकानें जल्द ही ऑनलाइन हो जायेंगी. शराब बिक्री से लेकर स्टॉक की जानकारी विभाग को ऑनलाइन उपलब्ध होती रहेगी. विभाग द्वारा नये रूप में शुरू की गयी शराब दुकानों के व्यवस्थित होने के ऑनलाइन काम शुरू किया जायेगा. इसके तहत शराब खरीदने वाले ग्रहकों को बाकायदा बिल उपलब्ध कराया जायेगा. बिल कटने के साथ ही उक्त दुकान में शराब की उपलब्धता ऑन लाइन प्राप्त हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement