चाईबासा : बुधवार को आदिम कुम्हार महासंघ तथा युवा कुम्हार समिति की ओर से चाईबासा मंगला हॉट मैदान से आयुक्त कार्यालय तक एक रैली निकाली गयी. रैली के बाद कोल्हान प्रमंडल आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जाति-सूची में दर्ज प्रजापति(कुम्हार) में से कुम्हार को जाति का मौलिक परिचय बताते हुए प्रजापति को हटाकर सिर्फ कुम्हार लिखे जाने की मांग की गयी है. इसके अलावा ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा कुम्हारों के उत्थान के लिए गठित माटी-कला बोर्ड में मूलवासी खूंटकाटी कुम्हारों को प्रतिनिधित्व देने की मांग भी की गयी है.
मौके पर आदिम कुम्हार महासंघ के अध्यक्ष सुधीर कुंभकार, महासचिव उत्तम कुमार भकत, उपाध्यक्ष जागरण पाल, सचिव सत्येंद्र कुम्हार, मुख्य सलाहकार डॉ पीसी भकत, सलाहकार मनोज कुमार भकत, डॉ एसकेचौधरी, द्विज पद पारित, संजीव भकत, मनोरंजन बेज तथा युवा कुम्हार समिति के अध्यक्ष नवरंजन भकत, महासचिव ध्रुवज्योति भकत, बादल भकत, प्रशांत कुमार भकत, देवाशीष भकत, हरेविंदु भकत, अनूप कुमार भकत, उत्तम भकत, शंकर भकत, प्रणव भकत, मणिशंकर भकत के साथ ही कोल्हान के सैकड़ों कुम्हार समाज के लोग शामिल थे.