21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बार जेल का चक्कर लगायेगी पीसीआर वैन

अलर्ट. जेल के सुरक्षा कर्मियों पर निगाह रखेंगे डीएसपी चाईबासा : चाईबासा मंडल कारा की सुरक्षा चाक-चौबंद होगी. शहर को सुरक्षा देने के उद्देश्य से भ्रमण करने वाली पीसीआर वैन अब दिन में कम से कम चार तथा रात में भी कम से कम चार बार जेल की सुरक्षा को टारगेट कर चक्कर लगायेगी. इसके […]

अलर्ट. जेल के सुरक्षा कर्मियों पर निगाह रखेंगे डीएसपी

चाईबासा : चाईबासा मंडल कारा की सुरक्षा चाक-चौबंद होगी. शहर को सुरक्षा देने के उद्देश्य से भ्रमण करने वाली पीसीआर वैन अब दिन में कम से कम चार तथा रात में भी कम से कम चार बार जेल की सुरक्षा को टारगेट कर चक्कर लगायेगी. इसके साथ ही जेल की बाहरी सुरक्षा में तैनात जिला पुलिस बल के संपर्क में हमेशा मुख्यालय डीएसपी रहेंगे. जेल की सुरक्षा में तैनात जिला पुलिस बल के जवान कौन कहां तैनात है, क्या कर रहा है, इसकी रिपोर्टिंग मुख्यालय डीएसपी लगातार रखेंगे. यह आदेश उपायुक्त अरवा राजकमल ने दिया है.
एसडीओ व डीएसपी नियमित करेंगे जेल में छापेमारी
डीसी ने एसडीओ व डीएसपी को लगातार जेल में छापेमारी करने का आदेश दिया है. जेल गेट के अंदर एक चैनल गेट बनाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. जेल के अंदर सीसीटीवी कैमरे की कमी है. जेल के अंदर सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने का आदेश उपायुक्त ने दिया है. कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग तकनीक कम संख्या में है. कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग तकनीक बढ़ाने के लिए भी सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात डीसी ने कही.
2015 में सरेंडर करने वाले नक्सली विमल गुड़िया को मुआवजा देने का प्रस्ताव तैयार
माओवादियों के छोटानागपुर जोनल कमेटी के सचिव अनमोल दा के दस्ते में शामिल विमल गुड़िया को सरकारी लाभ व मुआवजा देने का निर्णय पुनर्वास समिति की बैठक में लिया गया. विमल गुड़िया ने 25 मार्च 2015 को डीजीपी के समक्ष सरेंडर किया था. उस समय नक्सली विमल गुड़िया को सरेंडर के दौरान दी जाने वाली सारी सुविधाएं नहीं दी गयी थी. विमल मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सोनपोखरी गांव का रहने वाला है. वह चाईबासा जेल ब्रेक समेत तिरिलपोसी घटना का नामजद था. विमल गुड़िया पर कुल 16 मुकदमा दर्ज है.
सरेंडर नीति के तहत विमल गुड़िया बीमा, मुआवजा, आवास बनाने के लिए राशि समेत व्यवसाय करने के लिए उसके परिवार को ऋण प्राप्त करने की अर्हता रखता है. ये सुविधाएं अब विमल गुड़िया को देने के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.
जेल के अंदर बनेगा एक चैनल गेट, बढ़ेगी सीसीटीवी कैमरों की संख्या
जेल में बंद कैदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी, कोर्ट में भी बढ़ेगी वीसी तकनीक
2015 में सरेंडर करने वाले नक्सली विमल गुड़िया को अब मिलेगा सरकारी लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें