कुमारडुंगी . कुसमुंडा पंचायत के बाडुमिता गांव की घटना
Advertisement
सांप ने डंसा, झाड़फूंक में गयी जान
कुमारडुंगी . कुसमुंडा पंचायत के बाडुमिता गांव की घटना रात 10 बजे महिला को सांप ने काटा, परिजन रात में ही तांत्रिक के पास ले गये रातभर महिला का झाड़फूंक किया गया, हालत बिगड़ने पर सुबह 10:30 बजे अस्पताल लाया गया चाईबासा : कुमारडुंगी प्रखंड की कुसमुंडा पंचायत अंतर्गत बाडुमिता गांव में संर्पदंश से पीड़ित […]
रात 10 बजे महिला को सांप ने काटा, परिजन रात में ही तांत्रिक के पास ले गये
रातभर महिला का झाड़फूंक किया गया, हालत बिगड़ने पर सुबह 10:30 बजे अस्पताल लाया गया
चाईबासा : कुमारडुंगी प्रखंड की कुसमुंडा पंचायत अंतर्गत बाडुमिता गांव में संर्पदंश से पीड़ित बामेया पुरती (30) की झाड़फूंक के चक्कर में जान चली गयी. बताया जाता है कि सोमवार की रात 10 बजे बिस्तर पर उसे सांप ने डंस लिया. परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय तांत्रिक के पास ले गये. यहां रातभर झाड़फूंक की गयी. सुबह तक महिला की हालत में सुधार नहीं होने पर 10:30 बजे चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार समय रहते बामेया को अस्पताल लाया जाता, तो शायद उसकी जान बच जाती है. मृतक का चार वर्षीय एक पुत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement