सिमडेगा. धर्मप्रांत यूथ कमेटी ने बीरू भिखारिएट बिंधाइनटोली का दौरा किया, जहां सितंबर 2025 में होने वाले युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान भिखारिएट कमेटी ने केंद्रीय कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत कर विभिन्न पारिशों में युवाओं की स्थिति और सशक्तिकरण की जानकारी दी. युवा सम्मेलन को बेहतर ढंग से संपन्न कराने को लेकर धर्मप्रांतीय कमेटी और भिखारिएट कमेटी ने आपसी समन्वय पर चर्चा की. युवाओं को उनके पारिश में मिलने वाली सुविधाओं और आ रही कठिनाइयों से भी अवगत कराया गया. धर्मप्रांतीय कमेटी ने भिखारिएट व पारिश कमेटी को सम्मेलन की तैयारी को लेकर कई सुझाव दिये. बैठक की शुरुआत बीरू भिखारिएट के डीन फादर हरमन द्वारा प्रार्थना सभा से की गयी और अध्यक्षता धर्मप्रांत के अध्यक्ष नेस्तर ने की. बैठक में युवाओं की उदासीनता पर भी गंभीर मंथन हुआ तथा इसे दूर करने के उपायों पर चर्चा की गयी. मौके पर धर्मप्रांत की लेडी एनिमेटर सिस्टर रोज, सिस्टर सुचिता, फादर रंजीत, फादर अजीत, फादर प्रवीण, उपाध्यक्ष स्मिता, मीडिया प्रभारी ब्रीसियुस, सचिव आरती, कोषाध्यक्ष मनीषा, सलाहकार समिति के सदस्य जॉन, सुशांत, अमित सहित बीरू भिखारिएट के पांचों पारिश के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे. साथ ही आदिवासी छात्र संघ सह मीडिया प्रभारी रोशन डुंगडुंग भी मौजूद थे. बैठक का समापन बीरू भिखारिएट के युवा निदेशक फादर रंजीत की प्रार्थना से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी