सिमडेगा. जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग व विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएमएम जिला सचिव शफीक खान, फुटबॉल एसोसिएशन के तौकिर उस्मानी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. आज के खेले गये अंडर 17 बालिका मैच में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिमडेगा की टीम ने उवि खूंटीटोली को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिमडेगा को 2-0 पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. मौके पर मुख्य रूप से अली इमाम, रमाकांत सिंह, सुनील कुमार, माधुरी रानी, ममता बाड़ा, ज्योति खाखा, समीर प्रभात बाड़ा, निरंतर तिर्की उपस्थित थे.
वन विभाग ने जब्त किया लकड़ी लदा ट्रक
जलडेगा. बांसजोर चेकनाका में वन विभाग की टीम ने लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर वन विभाग के टीम में शामिल वनरक्षी अविनाश बीसी, अघोरेश शरण, दीपक सिंह, समीर सुरीन, रोहित ठाकुर आदि बांसजोर चेकनाका में जांच अभियान चलाया. इस दौरान ओड़िशा की तरफ से सिमडेगा की ओर एक ट्रक जा रहा था, जिसे चेकनाका पर रोके जाने पर वाहन भागने लगा. पीछा करने पर जामडीह के पास वाहन चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया. वाहन में लदे लकड़ियों को रेंजर शंभु शरण सिंह तथा डीएफओ शशांक शेखर सिंह के उपस्थिति में उतारा गया व मापी की गयी. इसमें सखुआ लकड़ी का बोटा 52 पीस व 13 पीस चौखट शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत छह लाख रुपये आंकी गयी. इधर, वन विभाग के वनरक्षी अविनाश बीसी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

