25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

कोलेबिरा. जामटोली कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय रामा कच्छप व 17 वर्षीय पवन लोहरा बाइक से सोलगा बाजार से लौट रहे थे. इस क्रम में गुमला-सिमडेगा बॉर्डर के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर रूप से दोनों घायल हो गये. दोनों को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विकास नायक ने अपनी कार में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाये, जहां चिकित्सक द्वारा इलाज कर गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

विद्युत ट्रांसफार्मर खराब, हो रही परेशानी

कोलेबिरा. बिजली ट्रांसफाॅर्मर जलने से कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय के आधे हिस्से में पिछले 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी गुड़ी मंदिर के समीप लगाये गये ट्रांसफाॅर्मर बुधवार की शाम जल गया था. इस संबंध में कोलेबिरा पंचायत के उप मुखिया संजीत कुमार ने बताया कि बिजली के नये ट्रांसफाॅर्मर के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता विनोद कच्छप से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि पुराना ट्रांसफाॅर्मर को सिमडेगा विद्युत विभाग के स्टोर पहुंचना होगा, तब जाकर नया ट्रांसफाॅर्मर मिलेगा. ग्रामीणों ने चंदा कर हाइड्रा व पिकअप वाहन की व्यवस्था की और पुराने ट्रांसफाॅर्मर को उतार कर सिमडेगा भेजा. पुराना ट्रांसफाॅर्मर को सिमडेगा पहुंचने पर स्टोर में उपस्थित कर्मी टाल-मटोल करने लगे. परेशान होकर पुराने ट्रांसफाॅर्मर लेकर गये ग्रामीण पुराना ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग के स्टोर में छोड़ कर वापस लौट गये. नये ट्रांसफार्मर के संबंध में विद्युत विभाग के कर्मियों ने कहा गया कि एक-दो दिन में ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel