जलडेगा. एसपी एम अर्शी के निर्देश पर शुक्रवार की रात जलडेगा थाना के गांगुटोली चौक पर छापेमारी व वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बानो पुलिस निरीक्षक, जलडेगा, बांसजोर और ठेठईटांगर थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने दो वाहनों से छह मवेशी बरामद किये. एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि जामडीह बांसजोर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो (ओरआर-2बीएच-7500) था वैगनआर (जेएच0ए-7798) को भी रोका गया. रोकने पर चालक वाहन मोड़ कर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. वाहन की तलाशी में छह मवेशी स्कॉर्पियो से मिले. गाड़ी में सवार चालक सनम अंसारी (सिसई, गुमला) और रिजवान खान (तपकारा, कोलेबिरा) को गिरफ्तार किया गया. जबकि उनके सहयोगी फरार हो गये. बरामद मवेशियों की हालत गंभीर पायी गयी. पशु चिकित्सक द्वारा इलाज कराने के बाद मवेशियों को स्थानीय लोगों को सौंप दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गोरक्षा-विरोधी इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
बाइक से गिर कर युवक घायल
बानो. प्रखंड कार्यालय के समीप गुरुवार की रात कोनसोदे निवासी बंधना लुगून बाइक से गिर कर घायल हो गया. बाइक पर दो लोग सवार थे. घायल को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि बंधना लुगून के सिर व दोनों पैर में चोट लगी है. फिलहाल घायल का इलाज कर दिया गया है. बाइक में सवार एक अन्य युवक को हल्की चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

