21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, मौत के घाट उतारने के बाद पति ने की हत्या को ढंकने का प्रयास

पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देकर उसे दफन कर दिया था, मृतका के पिता ने जलडेगा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया, शव को कब्र से निकाल किया गया पोस्टमार्टम, एसपी ने कहा पति निकला हत्या का आरोपी

सिमडेगा : पुलिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मृतका के परिजनों के आगे आने पर शव को कब्र से निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. एसपरी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि जलडेगा पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. 38 वर्षीय जगदीश गंगेश्वर नामक व्यक्ति ने आपसी झंझट को लेकर अपनी पत्नी को मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी.

प्रखंड के लोंबोई करमापानी गिरजाटोली गांव जाकर पुलिस प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट सीओ खगेन महतो की उपस्थिति में कब्रिस्तान से बासमती देवी के शव को निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया. शुक्रवार की रात करमापानी गिरजाटोली निवासी जगदीश गंगेश्वर की पत्नी बांसमती देवी की मौत हो गयी थी. उसके आत्महत्या कर लिये जाने की बातें कही गयी थी.

शनिवार को किसी को भी सूचना दिये बगैर शव को दफना दिया गया था. इस मामले में बासमती देवी के पिता टिनगिना इंदटोली निवासी सहरू साय द्वारा जलडेगा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. आरोप लगाया लगाया गया था कि उनकी बेटी बासमती देवी की हत्या की गयी है. फांसी का शक्ल देकर आत्महत्या करने का रूप दिखाया जा रहा है.

जिसके बाद पुलिस द्वारा मंगलवार को यह कारवाई की गयी. वहीं मृतका के पति जगदीश गंगेश्वर से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि साक्ष्य मिटाने के लिए घर से दूर शव गाड़ दिया गया था. एसपी ने बताया कि मृतका की पति से गहन पूछताछ के बाद व टूट गया.उसकी निशानदेही पर नदी के किनारे से कब्र से शव को निकाला गया. एसपी ने बताया कि हत्या के आरोपी पति को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें