23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे प्रशासन

समसेरा चर्च की घटना विधायकों ने की निंदा, बोले

सिमडेगा.

बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा चर्च परिसर में रविवार की रात धर्म पुरोहितों के आवास पर हुए लूटपाट और हमले की घटना को लेकर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने घटना को अत्यंत निंदनीय, अमानवीय और सामाजिक सहिष्णुता पर सीधा हमला बताया. विधायकों ने कहा कि तीन धर्मगुरुओं पर हुआ यह हमला समाज के ताने-बाने को तोड़ने और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश है. उन्होंने प्रशासन से अविलंब सख्त कार्रवाई करने की मांग की और राज्य सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों के चर्च परिसरों समेत अन्य सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की. साथ ही पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत बतायी. घायल धर्मपुरोहित इग्नासियुस टोप्पो, रोशन सोरेंग और अगुस्टिन डुंगडुंग से मिलने विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी बोलबा सीएचसी पहुंचे और वहां विद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की. उन्होंने समसेरा पल्ली जाकर स्थिति का जायजा लिया. विधायक कोंगाड़ी ने बताया कि इस क्षेत्र में तीसरी बार ऐसी घटना हुई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर उन्होंने एसआइटी जांच और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मो समी आलम, रावेल लकड़ा, प्रिंस कुमार, बिपिन पंकज मिंज, संजय कुजूर, सुनील टोप्पो और रोशन बरला मौजूद रहे. इधर, विधायक भूषण बाड़ा के प्रतिनिधि एजाज अहमद, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, कांग्रेस नेता प्रदीप केशरी और लखन गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचकर घायल धर्मपुरोहितों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में सहयोग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel