सिमडेगा. महिला कांग्रेस की स्थापना दिवस पर ठेठईटांगर प्रखंड के रुगड़ाबहार व गोरियाबहार गांव में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं व किशोरियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा मुख्य रूप से उपस्थित थीं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ज्योति लकड़ा, उर्मिला केरकेट्टा, प्रतिमा कुजूर, शोभेन तिग्गा, सुचिता तिर्की, ज्योति मिंज, संगीता एक्का, महिमा कुल्लू, तारामणि सोरेंग, अनिता तोपनो और प्रीति एक्का समेत महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ता शामिल थीं. जोसिमा खाखा ने कहा कि महिला कांग्रेस का उद्देश्य केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, हम महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और उत्थान के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. हर महिला को यह अधिकार है कि वह न केवल सुरक्षित महसूस करें, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका मजबूती से निभायें. जब महिलाएं सुरक्षित, शिक्षित व आत्मनिर्भर होंगी, तभी समाज और देश सही मायनों में मजबूत बनेगा. जोसिमा ने कहा कि महिलाओं की सेहत और स्वच्छता को लेकर समाज में अभी भी जागरूकता की कमी है. मासिक धर्म कोई शर्म की बात नहीं, बल्कि यह हर महिला के जीवन का सामान्य और प्राकृतिक हिस्सा है. स्वच्छता व सही साधनों के इस्तेमाल से महिलाएं कई बीमारियों से बच सकती हैं. हमारा प्रयास है कि गांव की हर महिला और बेटी तक यह संदेश पहुंचे कि वह बेझिझक अपनी सेहत और अधिकारों के बारे में बात करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी