बानो. कुरकुरा थाना के चोरबिंदा के समीप सड़क दुर्घटना में रनिया बीडीओ की माता की मौत हो गयी. एक हाइवा चंदनटोली से लसिया की ओर जा रहा था. इस क्रम में चोरबिंदा के समीप हाइवा का गुल्ला टूट गया. सड़क के बगल में खड़ी महिला को गुल्ला के टुटडे से चेहरे पर गंभीर चोट लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने हेतु ले जाया जा रहा था. इस क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान रनिया बीडीओ के माता नामलेन डांग के रूप में की गयी. घटना की जानकारी होने पर बानो जिप सदस्य बिरजो कंडुलना व जगदीश बागे अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली.
25 लीटर शराब व जावा महुआ नष्ट
बानो. बानो हरिजन बस्ती में थाना प्रभारी विकास कुमार के निर्देश पर एसआइ सत्यनारायण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 25 लीटर महुआ शराब व 30 किलो जावा महुआ को जब्त कर नष्ट किया गया. एएसआइ सत्यनारायण कुमार ने कहा कि अवैध महुआ शराब दोबारा निर्माण करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है