सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन रेड हंट अभियान के तहत विशेष अभियान चला कर काफी दिनों से फरार चल रहे एक लाल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एसपी एम अर्शी ने बताया कि कुरडेग थाना के कुटमाकच्छार निवासी रामविलास साय पिछले 27 वर्षों से फरार था. उसके विरुद्ध कुरडेग थाना में मामला दर्ज है. वह गिरफ्तारी के डर से घटना के बाद से ही छत्तीसगढ़ चला गया था. कुछ दिनों पहले ही अपने घर वापस आया था और दर्रीडीह कुरडेग में अपने रिश्तेदार के घर में रह रहा था. गुप्त सूचना पर विशेष छापेमारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार किया गया. बता दें कि पुलिस द्वारा ऑपरेशन रेड हंट अभियान चला कर लगातार वारंटियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस क्रम में अब तक 29 फरार लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
कश्यप टेंट हाउस के गोदाम में चोरी
कोलेबिरा. कोलेबिरा स्थित कश्यप टेंट हाउस के गोदाम से लगभग 25 हजार के सामान की चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा बूढ़ा महादेव शिव मंदिर रोड स्थित कश्यप टेंट हाउस के गोदाम से बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा लगभग नौ हजार की कार्डलेस मिक स्टूडियो मास्टर, 10 हजार की लागत का स्ट्रेंजर मिक्सर एवं छह हजार की लागत का यामाहा मिक्सर की चोरी कर ली गयी. इसकी जानकारी टेंट हाउस के मालिक सुरेश प्रसाद को मंगलवार सुबह को मिली. उन्होंने घटना की लिखित सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस गोदाम पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

