कुरडेग. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया. मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन अधिकारियों को सौंपा. जनता दरबार में कई ग्रामीणों ने जाति, आवासीय, आश्रित प्रमाण पत्र तथा जमीन की ऑनलाइन रसीद के लिए आवेदन दिया. आवेदनों के निष्पादन के लिए सीओ ने संबंधित राजस्व ग्रामवार कर्मचारी व सीआइ को निर्देश दिया. वृद्ध महिला व पुरुषों द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा राशन कार्ड को लेकर आवेदन जमा किये गये. सीओ किरण डांग व बीडीओ नैमन कुजूर ने सभी आवेदन को विभागवार अधिकारियों को सौंप कर समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. मौके पर सीआइ नीरज कुमार विश्वाल, आरएसआइ अजीत कुल्लू, सुखदेव महतो व कार्यालय सहायक भी उपस्थित थे.
जनता दरबार में जमा किये गये 45 आवेदन
ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया. मौके पर ग्रामीणों ने कुल 45 आवेदन जमा किये. लाभुकों के बीच अंचलाधिकारी कमलेश उरांव ने सदस्यता प्रमाण पत्र व ऑनलाइन रसीद वितरण किया. जनता दरबार में पेंशन योजना, दाखिल-खारिज, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लोगों ने जमा किये. उक्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन किया गया. मौके पर एक लाभुक को सदस्यता प्रमाण पत्र पत्र व एक रैयत का ऑनलाइन रसीद काटा गया. जनता दरबार में अंचलाधिकारी कमलेश उरांव के अलावा प्रमुख विपिन पंकज मिंज, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार घोष, विजय कुमार, मनोज टेटे, सीआइ नंदकिशोर सिंह, प्रखंड कर्मी मिलशन तिडु, कंप्यूटर ऑपरेटर अमर कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

