9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली निर्माण कार्य रोकने का आदेश

नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 स्थित बाजार टोली व गुलजार गली के बीच नाली निर्माण का कार्य विवादों के घेरे में आ गया है. निर्माण कार्य से पहले बाजार टोली के जमीन मालिकों से विभाग द्वारा सहमति नहीं ली गयी थी. इस कारण निर्माण कार्य शुरू होते ही रैयतों ने इसका विरोध किया. बाजार टोली में नाली निर्माण मुद्दे को लेकर शनिवार को रैयतों की बैठक हुई.

  • नाली निर्माण कार्य से पहले नहीं ली गयी रैयतों से सहमति,

  • जनप्रतिनिधि ने मुख्य नाली से जोड़ने का दिया सुझाव

सिमडेगा : नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 स्थित बाजार टोली व गुलजार गली के बीच नाली निर्माण का कार्य विवादों के घेरे में आ गया है. निर्माण कार्य से पहले बाजार टोली के जमीन मालिकों से विभाग द्वारा सहमति नहीं ली गयी थी. इस कारण निर्माण कार्य शुरू होते ही रैयतों ने इसका विरोध किया. बाजार टोली में नाली निर्माण मुद्दे को लेकर शनिवार को रैयतों की बैठक हुई.

बैठक में मुख्य रूप से झामुमो नेता बसंत लोंगा, ओलिवर लकड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, वार्ड पार्षद निशा देवी मौजूद थे. बैठक में रामलाल तालाब के पास नाली निर्माण का रैयतों ने विरोध किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि पूर्व से निर्मित मुख्य नाली से नवनिर्मित नाली को जोड़ दिया जाये, ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

बाजार टोली निवासी के रैयतों ने बताया कि बारिश का पानी में खेत जाता है, इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, किंतु नाली के माध्यम से पानी जाने से खेती बर्बाद हो जायेगी, इसलिए वे लोग नाली निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. मामले को लेकर रैयत उपायुक्त के पास पहुंचे.

उपायुक्त ने रैयतों की बात सुनने के बाद तत्काल नाली निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया. उपायुक्त ने उक्त नाली निर्माण कार्य तत्काल बंद करते हुए नगर परिषद को नाली निर्माण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया. इधर, बाजार टोली के लोगों ने नाली के लिए खोदे गये गड्ढो को भरने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें