सिमडेगा. वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्मृति चार दिवसीय ट्रिपल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को खेला गया. इसमें नाइन ब्लेड की टीम ने केडी कंजोगा की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. शिवनाथपुर महिला मंडल की दीदियों ने ढोल व मांदर के साथ विधायक का स्वागत करते हुए मंच तक लाया. आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक व सभी मंचासीन अतिथियों को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल न सिर्फ स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी सिखाता है. उन्होंने कहा कि शिवनाथपुर खेल मैदान में स्टेज और मैदान का मरम्मत कराया जायेगा. इस अवसर पर युवा क्लब शिवनाथपुर समिति के संस्थापक योताम कुल्लू, अध्यक्ष मनोज डुंगडुंग, सचिव रासेल बघवार, कोषाध्यक्ष पीटर डुंगडुंग, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, क्लेमेंट टेटे, एसआइ टिंकू कुमार वर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, लुथर सुरीन, फुलकेरिया डांग, जोसेफ सोरेंग, अमृत डुंगडुंग, राकेश कोनगाड़ी, अनिल तिर्की, कंदरू नायक, नीरज केरकेट्टा, महिमा केरकेट्टा, रेशमा डांग, सुखमनी बागे, एरेन केरकेट्टा, सुमन गुड़िया,संतोष बा, कुलदीप केरकेट्टा, लुथर सुरीन, रवि गोप, विवेक साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

