जलडेगा. बांसजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मेगा एंपावरमेंट कैंप लगाया गया. कैंप में बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा, सीओ पंकज कुमार भगत मुख्य रूप से मौजूद थे. बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर फूलो-झानो योजना के तहत चार महिला ग्रुप की महिलाओं के बीच 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. साथ ही पीएम किसान योजना के तहत तीन लाभुकों को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, बिरसा हरित बागवानी योजना के लिए सात लाभुकों को तथा अबुआ आवास के लिए चार लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान प्रखंड व अंचल कर्मियों के अलावा, मुखिया, विभिन्न विभागों के कर्मी समेत ग्रामीण मौजूद थे.
सरना स्थल पर की गयी पूजा
बोलबा. प्रखंड के आलिंगुड में सरना पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर बोदो पहान द्वारा सरना स्थल पर विधिवत पूजा की गयी. साथ ही अच्छी बारिश अच्छी, अच्छी फसल व गांव के विकास की कामना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

