बानो. प्रखंड के जमतई पटातिरिल में लगी जलमीनार पिछले तीन माह से खराब पड़ी है. जलमीनार से 15-20 घरों को कनेक्शन दिया गया है. किंतु जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण फूलचंद जोजो, विमल जोजो, सलन जोजो, सुमन जोजो समेत अन्य कई लोगों ने बताया कि जलमीनार पिछले तीन माह से खराब है. इससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में जलसहिया मरियम जोजो ने बताया जलमीनार मरम्मत के लिए विभाग को कई बार जानकारी दी गयी, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. फलस्वरूप गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र जलमीनार की मरम्मत कराने की मांग की है. गांव के फबियन जोजो ने कहा कि जलमीनार खराब हो जाने से पानी सप्लाई पूरी तरह ठप है, जिससे परेशानी हो रही है. फूलचंद जोजो ने बताया कि गांव में एक और जलमीनार है, जिसका सबमर्सिबल खराब है. पानी बिलकुल नहीं चढ़ रहा है. कृष्णा सिंह ने कहा कि जलमीनार खराब हो जाने से कुआं का गंदा पानी पीने को ग्रामीण विवश हैं. गांव में पेयजल की समस्या है. प्रशासन और विभाग इस पर जल्द पहल करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

