26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट फोटो: 6 एसआईएम: 17- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि सिमडेगा. अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे 26वें वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को तीन मैच खेले गये. जिसमें जयदुर्गा फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहला मैच जयदुर्गा फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ और सिमडेग टाइगर क्लब के बीच खेला गया. जिसमें जयदुर्गा फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ 2-0 से जीत ली. दूसरा मैच संत जोंस रांची और अल्फतेह फुटबॉल क्लब ठेठईटांगर के बीच खेला गया. खेल में अल्फतेह फुटबॉल क्लब ठेठईटांगर पेनल्टी में 5-4 से बढ़त बना कर जीत हासिल की. तीसरा मैच अल्फतेह फुटबॉल क्लब बनाम जयदुर्गा फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ के बीच हुआ. जिसमें जयदुर्गा फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ की टीम ने पेनाल्टी में 5-4 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अतिथि के मुख्य रूप में विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव, सुनील खड़िया, संसद प्रतिनिधि कोलेबिरा राकेश कोंगाड़ी, श्याम सुंदर मिश्र, इसिदोर केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि मो कारू उपस्थित थे. 7 अगस्त को एसके स्पोर्ट डिबडीह रांची बनाम संत इग्नासियूस गुमला के बीच 4 बजे से मैच खेला जायेगा. खेल के सफल संचालक में आयोजक राजेश कु सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, उपाध्यक्ष अजित नवरंगी, रिंकू अग्रवाल, प्रताप बाड़ा, कमल शर्मा, विकास बेसरा, अभिषेक कुमार, शंभु केशरी, शम्मीउल्लाह, संदीप मिंज, कोषाध्यक्ष कुलदीप किंडो, विकास साहू, कंचन कबीर, डेनियल मिंज, निशित टोप्पो, मुख्तार खलीफा, सिंहासन डुंगडुंग, कृष्णा बड़ाईक, सुभाष महतो, श्याम सुंदर मिश्रा की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

