सिमडेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से दो अक्बतूर तक आयोजित सेवा पखवारा को लेकर जिला कार्यालय में कार्यशाला हुई. कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवारा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक कार्य भी किये जायेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. साथ ही गुरुवार को सभी प्रखंड मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर व नगड़ी में रैयतों की जमीन छीनने को लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा. राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन दिया जायेगा. मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं. उनके जन्मदिन पर जिला मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक अनेक कार्यक्रम किये जायेंगे. इसमें रक्तदान शिविर, मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, पंडित दीनदयाल जयंती, एक पेड़ मां के नाम व गांधी शास्त्री जयंती जैसे अनेक कार्यक्रम शामिल हैं. इसको लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनायें. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार आदिवासी मूलवासी के लिए कोई काम नहीं कर रही है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है व बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिल रहा है. महिलाएं और छात्रा भी सुरक्षित नहीं हैं. संचालन रवि गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन श्रद्धानंद बेसरा ने किया. मौके पर प्रदेश के राहुल चौबे, नीरज कुमार, महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, सुजान मुंडा, अनूप प्रसाद, अनूप केसरी, पिंकी प्रसाद, नवीन सिंह, उपेंद्र श्रीवास्तव, शंभू भगत, रवि वर्मा, संटू गुप्ता, कृष्णा ठाकुर, विद्या बड़ाइक, नीरज बड़ाइक, बिनोद बड़ाइक, मनिंदर बिंझिया, सीताराम साहू, सुभाष महतो, करण सिंह, सुरजन प्रधान, सुरजन बड़ाईक, अशोक रजक, मुकेश मिश्रा, कृष्णा महतो, दिलीप साहू, महाबीर बड़ाइक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

