सिमडेगा. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से झालसा के निर्देश पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गठित टीम ने शहर के विभिन्न हॉस्टलों और लॉजों का औचक निरीक्षण किया. यह अभियान विशेष रूप से उन स्थानों पर केंद्रित था, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी रहते हैं. निरीक्षण टीम का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने किया. उनके साथ मुख्य एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सहायक एलएडीसीएस सुकोमल, सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक, पीएलवी एस सरफराज, सुरजीत कुमार शामिल थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने हॉस्टलों और लॉजों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विशेष रूप से आवासित विद्यार्थियों और अन्य लोगों का विवरण लिया गया. रजिस्टर में रहने वाले लोगों की जानकारी दर्ज है या नहीं, इस पर ध्यान दिया गया. कई लॉजों में रजिस्टर अपडेट नहीं पाया गया. कहा गया कि आने-जाने वाले लोगों की रोजाना की इंट्री और समय का रिकॉर्ड आवश्यक है. सुरक्षा के लिहाज से सबसे जरूरी सीसीटीवी कैमरे अधिकांश लॉजों और हॉस्टलों में लगे नहीं पाये गये. जबकि कुछ जगह कैमरे थे, परंतु वह कार्यशील नहीं थे या रिकॉर्डिंग की व्यवस्था नहीं थी. स्नानघर, शौचालय,नपेयजल,नप्रकाश व्यवस्था आदि की स्थिति का भी अवलोकन किया गया. कुछ स्थानों पर स्वच्छता मानकों में कमी देखी गयी. निरीक्षण के दौरान जो कमियां पायी गयी, उन्हें लेकर टीम ने तत्काल सभी लॉज व हॉस्टल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगवायें और हर स्थान को निगरानी के दायरे में लायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी