कुरडेग. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आदि कर्मयोगी अभियान को जन-जन तक पहुंचाना तथा संबंधित विभागों, जनप्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों को इसकी कार्य योजना से अवगत कराना था. अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि यह अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पोषण तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित है. बीडीओ ने कहा कि ग्राम स्तर पर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कार्यरत कर्मियों, विभिन्न वर्कर्स तथा स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करायी जायेगी, ताकि अभियान के लक्ष्य को समय पर पूरा किया जा सके. कार्यशाला में प्रखंड प्रमुख सरस्वती देवी, उपप्रमुख अजय जयसवाल, अंचल अधिकारी किरण डांग, चिकित्सा प्रभारी दिलीप कुमार बेहरा, मुखिया, पंचायत सेवक, वीएलइ, बीपीओ, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
प्रशिक्षण में दी गयी जानकारियां
बोलबा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक और वीएलइ को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर शशि कला तिर्की व गंगाधर लोहार ने अनुसूचित क्षेत्र का विस्तार अधिनियम 1996 की जानकारी दी. साथ ही ग्राम सभा के विस्तार, मजबूती एवं अधिकारों की जानकारी दी. उन्होंने ग्रामसभा के अधिकार और उसके कार्यों की भी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

