कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के छगरीबांधा के समीप वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध लकड़ी लदा एक ट्रक को पकड़ा. इस दौरान ट्रक पर सवार दो तस्कर फरार होने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में साल (सखुआ) के बोटा की तस्करी की जा रही है. सूचना के बाद सिमडेगा, कोलेबिरा और बानो वन विभाग की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने छगरीबांधा के समीप लकड़ी से लदा ट्रक को देखा. वन कर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर वाहन छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये. जब्त ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 60 से 65 पीस साल का बोटा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग चार से पांच लाख आंकी गयी. वन विभाग ने ट्रक व लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. अभियान में कोलेबिरा व बानो रेंज से अनुज मिंज, प्रदीप कुमार कुल्लू, मनोज कच्छप, होमगार्ड संजय महतो, दीपक कुमार सिंह, अघोरेश शरण और अविनाश बीसी आदि शामिल थे.
चार वाहनों का कटा चालान
जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा क्रूस चौक पर ओड़गा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, डिक्की समेत अन्य जांच करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया. जांच अभियान में अधूरे कागजात पाये जाने पर चार वाहनों के चालान काटा गया. वाहन चेकिंग अभियान एएसआइ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

