सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना अंतर्गत मार्ग निर्धारण तथा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों से जुड़े सुदूरवर्ती राजस्व गांवों को प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से जोड़ने पर चर्चा की गयी. बीडीओ व जिला परिवहन कार्यालय द्वारा अनुशंसित कई मार्गों का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा गया, जिन पर आवश्यक निर्णय लिये गये. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि चयनित मार्गों का पुनः भौतिक सत्यापन बीडीओ द्वारा किया जाये, ताकि योजना का लाभ वास्तविक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों तक पहुंच सके. कहा कि ग्राम गाड़ी योजना ग्रामीणों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. इसके बाद जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि दिसंबर माह में अब तक जिले में कुल आठ सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक हिट एंड रन के कुल 28 मामले सामने आये हैं. इनमें से वर्ष 2025 के 12 मामलों में मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है, जबकि छह मामलों को भुगतान के लिए जीआइसी काउंसिल मुंबई भेजा गया है. शेष मामलों में प्रक्रिया जारी है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि हिट एंड रन से संबंधित सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. बैठक में जिले के सभी चौक-चौराहों एवं नगर परिषद क्षेत्र में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की समीक्षा की गयी. खराब पड़े सीसीटीवी की मरम्मत शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया. सड़क सुरक्षा के तहत महावीर चौक से केलाघाघ मोड़ तक पुराने विद्युत पोलों को शीघ्र हटाने के लिए कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

