सिमडेगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मरियम हेमरोम ने बताया गया कि योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन बनाने के अलावा स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है. कहा कि यह शरीर को स्वस्थ बनाता है. योग का मतलब शरीर और आत्मा को एक करना है. योग एक प्राचीन भारतीय अनुशासन है. इन शिविरों का उद्देश्य योग के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों का कानूनी सशक्तिकरण सुनिश्चित करना उतना ही आवश्यक है, जितना कि उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखना. मौके पर सीजेएम निताशा बारला, एसडीजेएम सुमी बीना होरो, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष समेत पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
बोलबा प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ योग
बोलबा. प्रखंड के ब्लॉक परिसर में कर्मियों व आमलोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास किया. प्रशिक्षक में पीतांबर सिंह और उनके सहयोगी शामिल थे. प्रशासन की ओर से सीओ सुधांशु पाठक मौजूद रह कर योग किया. मौके पर राहुल कुमार बड़ाइक, नावेद अंजुम समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

