18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवेकानंद शिशु-विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन

वनवासी कल्याण केंद्र की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित विवेकानंद शिशु-विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लचरागढ़ में भैया बहनों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

फोटो: 6 एसआईएम: 8- विजेताओं को पुरस्कृत करते अतिथि, 9- मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी प्रतिनिधि बानो. वनवासी कल्याण केंद्र की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित विवेकानंद शिशु-विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लचरागढ़ में भैया बहनों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. शिशु वाटिका (कक्षा अरुण से प्रथम) तक के भैया बहनों के लिए वेश-बस्ता प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें रुचिका कुमारी, डिंपल कुमारी व प्रिशा कुमारी पहले तीन स्थान पर रहे. शिशु मंदिर (कक्षा द्वितीय से पंचम) तक के भैया बहनों के लिए 1 से 20 तक पहाड़ा प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें अनुष्का बागड़ी, प्रीति कुमारी व भैया विवेक कुमार सिंह विजयी रहे. विद्या मंदिर (कक्षा षष्ठ से दशम) के बहनों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें बहन श्वेता कुमारी, बहन कृति कुमारी व बहन छोटी कुमारी पहले तीन स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रियांशी अग्रवाल, योगिता अग्रवाल और मंजू अग्रवाल ने निभायी. मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. निर्णायकों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया. इसौ दौरान आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, बसंती देवी, शकुंतला कुमारी, यमुना कुमारी, निशि कुल्लू, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, रश्मि प्रधान, सुनीति कुमारी, रेखा देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel