सिमडेगा. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा में निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने व जागरूकता फैलाने के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा ने कहा कि बच्चों को मादक पदार्थों से दूर रखना है. इसके लिए विद्यालय में गठित प्रहरी क्लब की अहम भूमिका होनी चाहिए. उनके द्वारा सभी को शपथ दिलायी गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने कहा हम सभी को मिल कर एक बेहतर वातावरण बनाना होगा, जिससे हमारे बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और नशा जैसी कुरीतियां को समाज से दूर किया जा सके. कहा कि आये दिन सिमडेगा में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसका मुख्य कारण नशापान है. मास्टर ट्रेनर शिक्षक सत्यजीत कुमार, अरुण प्रसाद, रवि डुंगडुंग, शैलेश अविनाश मिंज और गोविंद दास ने नशे की लत से जो समस्याएं होती हैं, उससे संबंधित शॉर्ट वीडियो व स्लाइड के माध्यम से ड्रग्स के प्रकार, नशे के दुरुपयोग का कारण, नशीली दवाइयां का नया प्रचलित नाम, नशीली दवाइयां का स्रोत, नशीली दवाइयां से होने वाले नुकसान व प्रभाव आदि के बारे में बताया. सत्यजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने साथियों के दबाव में आकर नशापान नहीं करना चाहिए. माता-पिता को अपने बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करना चाहिए. उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए. आवश्यकता होने पर डॉक्टर से परामर्श लेकर उचित उपचार कराना चाहिए. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गायत्री साहू ,फील्ड मैनेजर प्रशांत मंगल, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी देशबंधु शास्त्री एवं जिला की सभी कोटि के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा प्रहरी क्लब के प्रत्येक विद्यालय के दो-दो शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है