सिमडेगा. कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर तेली समाज के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू, जोहार साहू, विष्णु साह, सबिता देवी एवं जानकी देवी ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत उपस्थित पार्टी के सचिव सह प्रदेश सह प्रभारी डॉ सिरीवेला प्रसाद, जिला अध्यक्ष सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, प्रदेश नेता शहजादा अनवर एवं महिला जिला अध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने माला पहनाकर किया. मौके पर नेताओं ने कहा कि तेली समाज के प्रतिनिधियों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होना संगठन के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक है. इससे संगठन को मजबूती मिलेगी. विधायक भूषण बाड़ा ने विश्वास जताया कि तेली समाज के नए साथी पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि तेली समाज के लोगों का पार्टी में आना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस की नीतियों पर जनता का भरोसा बढ़ रहा है. जोसिमा खाखा ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से संगठन को नई ऊर्जा मिलती है और कांग्रेस महिलाओं को नेतृत्व देने वाली पार्टी है. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि समी आलम, संतोष सिंह, नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन उर्फ अच्छन, भूषण लकड़ा, रामकिसुन, रणधीर रंजन, वारिस रजा, जमीर हसन, जमीर खान, सहजाद अंसारी, डॉ इम्तियाज, संजय तिर्की, अख्तर खान, तिलका रमन, बिपिन पंकज मिंज, साबिर खान, विजय किंडो, सेराफिनुस कुल्लू, कौशल रोहिल्ला, अरमान, रतन, संगीता कुमारी, मंजू देवी, प्रतिमा कुजूर, समीर किंडो, एजाज, शिव केशरी, साजदा खातून, अमला देवी, पुष्पा देवी, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, अमृत टोप्पो, कुंवर टोप्पो, मयंती तिर्की, ईशा बेला टोप्पो, लिबनुश मिंज, राजू बड़ाईक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

