11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम व उत्साह से मना कांग्रेस पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस

कांग्रेस पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस रविवार को जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया.

कांग्रेस पार्टी के इतिहास, विचारधारा और संघर्ष को याद करते हुए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प सिमडेगा. कांग्रेस पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस रविवार को जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत शहर के प्रिंस चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराने के साथ हुई. स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के सचिव सह प्रदेश सह प्रभारी डॉ सिरीवेला प्रसाद, जिला अध्यक्ष सह सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा,कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर,महिला जिला अध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थे. झंडोत्तोलन के साथ ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास, विचारधारा और संघर्ष को याद करते हुए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया. इसके पश्चात शहरी क्षेत्र के सांयपुर एवं गरजा पंचायत के कसईदोहर में ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला कार्यकर्ता, युवा एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. स्थापना दिवस के अवसर पर पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाया. आज़ादी की लड़ाई से निकली विचारधारा है कांग्रेस : डॉ सिरीवेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सिरीवेला प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज़ादी की लड़ाई से निकली वह विचारधारा है जिसने देश को लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय का रास्ता दिखाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों और वंचित वर्गों की आवाज़ को बुलंद किया है. डॉ प्रसाद ने कहा कि आज जब देश में संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर चुनौतियां खड़ी हो रही हैं, तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करें और जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायें. आत्ममंथन और संगठन को मजबूत करने का अवसर है : भूषण बाड़ा जिला अध्यक्ष सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने स्थापना दिवस पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 140 वर्षों के इतिहास में देश को एकजुट रखने का काम किया है. पार्टी का स्थापना दिवस समारोह आत्ममंथन और संगठन को मजबूत करने का अवसर है. आज कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संविधान की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सिमडेगा जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज के अधिकार, जल-जंगल-जमीन और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष किया है. कांग्रेस ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है : बिक्सल कोंगाड़ी कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक कांग्रेस ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे आदिवासी बहुल राज्य में कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के अधिकार, पहचान और स्वाभिमान की रक्षा की है. जल-जंगल,जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस की नीति स्पष्ट रही है. विधायक ने कहा कि आज जब संविधान और लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं, तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करना होगा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह कांग्रेस की विचारधारा को समझें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए आगे आयें. देश की आत्मा है कांग्रेस पार्टी : शहजादा अनवर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की आत्मा है, जिसने हर दौर में देश को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में नफरत और विभाजन की ताकतें मजबूत हो रही हैं. ऐसे समय में कांग्रेस की विचारधारा पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गयी है. शहजादा अनवर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भाईचारे, सद्भाव और सामाजिक न्याय की राजनीति की है. यही वजह है कि अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग कांग्रेस को अपनी आवाज़ मानते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वह गांव, टोला और मोहल्ला स्तर तक संगठन को मजबूत करें और जनता के मुद्दों को पूरी मजबूती से उठायें. गांव-गांव में संगठन को मजबूत बनायें : जोसिमा खाखा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महिलाओं को सम्मान और नेतृत्व का अवसर दिया है. आज महिला मोर्चा की कार्यकर्ता गांव-गांव में संगठन को मजबूत कर रही हैं. महिलाओं को केवल वोटर नहीं, निर्णय प्रक्रिया का सक्रिय हिस्सा बनाना कांग्रेस की सोच रही है. उन्होंने महिलाओं से आगे आकर सामाजिक कुरीतियों, नशाखोरी और शिक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही महिलाओं, गरीबों और आदिवासियों के हक की सच्ची लड़ाई लड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel