सिमडेगा. बानो थाना क्षेत्र के डोलडाड़ी गांव स्थित मुंडाटोला (जेम्स टोला) में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना में मृतका के पित मनसुख कंडुलना (उम्र करीब 52 वर्ष) को ही आरोपी बनाया गया था. मनसुख ने मृतका पत्नी मीनी कंडुलना उम्र करीब 34 वर्ष की लात-घूंसे से मारपीट कर हत्या कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी एम अर्शी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. टीम में थाना प्रभारी बानो एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया तथा कांड के त्वरित उद्भेदन का निर्देश दिया गया. एसपी एम अर्शी ने बताया कि टीम के द्वारा सूचना तंत्र, तकनीकी अनुसंधान एवं गहन विवेचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी अभियुक्त मनसुख कंडुलना को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना स्थल से खून लगी मिट्टी, खून लगी साइकिल तथा घटना के समय पहना हुआ खून लगा स्वेटर एवं टोपी बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

