सिमडेगा. कोनबेगी सरईटोली में नवनिर्मित संत इग्नासियुस चर्च का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. चर्च का उद्घाटन सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप बिंसेंट बरवा ने आशीष जल का छिड़काव कर किया. इससे पूर्व मिस्सा पूजा का आयोजन बिशप विंसेंट बरवा की अगुवाई में किया गया. कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व जिप सदस्य सह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा शामिल हुईं. मौके पर बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि चर्च विश्वास, प्रेम व सेवा का जीवंत केंद्र होता है. उन्होंने कहा कि संत इग्नासियुस चर्च समाज को प्रभु यीशु मसीह के बताये मार्ग प्रेम, क्षमा, त्याग और मानव सेवा पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने विश्वासियों से आग्रह किया कि वह चर्च को आपसी एकता, भाईचारे और जरूरतमंदों की सेवा का केंद्र बनायें. बिशप ने विश्व शांति, क्षेत्र की खुशहाली व समाज में प्रेम व एकता बनाये रखने के लिए विशेष प्रार्थना की. मौके पर प्रतिमा कुजूर समेत अन्य उपस्थित थे.
चर्च का निर्माण आपसी सौहार्द का प्रतीक : विधायक
विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि चर्च जैसे धार्मिक स्थल समाज में नैतिक मूल्यों, शांति और सद्भाव को मजबूत करते हैं. कहा कि सिमडेगा जिला विविध संस्कृतियों और धर्मों का संगम है. यहां सभी समुदाय मिल-जुल कर रहते हैं. ऐसे में चर्च का निर्माण आपसी सौहार्द्र और सामाजिक एकता का प्रतीक है. विधायक ने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के कार्यों में चर्च की भूमिका की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
नवनिर्मित चर्च से शिक्षा व सेवा कार्यों को मिलेगी गति : जोसिमा
महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि चर्च न केवल आध्यात्मिक शक्ति देता है, बल्कि महिलाओं, बच्चों व युवाओं को सही मार्गदर्शन प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती महिलाओं की भागीदारी से संभव है. चर्च ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने, सेवा कार्यों से जोड़ने और नेतृत्व के अवसर देने का कार्य किया है. उन्होंने नवनिर्मित चर्च के माध्यम से सामाजिक जागरूकता, शिक्षा व सेवा कार्यों को और गति मिलने की आशा जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

