21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया

तोरपा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा ने पोसोर , हाटिंगहोड़े, हतनंदा, गोर्रा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

फोटो फाइल:5 एसआइएम:10-जनसंपर्क अभियान चलाते प्रत्याशी बानो. तोरपा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा ने पोसोर , हाटिंगहोड़े, हतनंदा, गोर्रा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कमल फूल छाप में वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास के लिए भाजपा का साथ दें. कहा कि रोटी, माटी व बेटी को बचाना है तो भाजपा का साथ देना होगा. कहा कि भाजपा का सरकार बनाने के लिए सहयोग करें. इस अवसर पर हुरदा मंडल अध्यक्ष अमीन सिंह, शकुंतला देवी, धनेश्वर सिंह, नारायण सिंह, कृष्ण सिंह, कर्मपाल सिंह, रानी सिंह, धनेश्वर सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है रज्य में सुशासन : श्रद्धानंद बेसरा फोटो फाइल: 5 एसआइएम:11-जन संपर्क अभियान चलाते प्रत्याशी सिमडेगा. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्रद्धानन्द बेसरा ने पाकरटांड़ प्रखंड के भेलवाडीह, सिकरियाटांड़, आसनबेदा, कोबांग,केशलपु, भुम्भू, किनबिरा, रामरेखा आदि क्षेत्र का दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाया तथा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि झारखंड में भाजपा ही सुशासन की सरकार दे सकती है. वर्तमान की इंडी गठबंधन की सरकार में लूट, हत्या, दुष्कर्म और घोटाले हो रहे हैं. आपका एक मत सिमडेगा से भाजपा का विधायक बनायेगा और झारखंड में सुशासन की सरकार होगी. पाकरटांड़ प्रखंड वर्तमान विधायक का गृह क्षेत्र होते हुए भी जिला का सबसे पिछड़ा प्रखंड है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 11 दिसंबर से प्रत्येक महिला को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपया प्रत्येक माह दिया जायेगा. किसानों से 3100 प्रति क्विंटल धान की खरीद होगी. साथ ही कई अन्य योजना का लाभ भाजपा की सरकार देगी. मौके पर पाकरटांड़ मंडल अध्यक्ष निकुंज बिहारी सिंह, संयोजक कृष्णा राय कोटवार, सहसंयोजक सुदर्शन सिंह, दीपनारायण दास, मनिंदर बिंझिया, ईश्वर साहु, सीताराम प्रसाद सहित शक्तिकेन्द्र प्रभारी संयोजक सह संयोजक बूथ अध्यक्ष और आमजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel