23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरार अभियुक्त के खिलाफ चिपकाया इश्तेहार

फरार अभियुक्त के खिलाफ चिपकाया इश्तेहार

सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के डिप्टीटोली में सोमवार को डुगडुगी करते हुए फरार अभियुक्त अजीत केरकेट्टा और रीना केरकेट्टा के घर के पास सार्वजनिक स्थल पर इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई एएचटीयू थाना रांची द्वारा की गयी. अजीत व रीना के खिलाफ एएचटीयू थाना रांची में 10 जुलाई 2021 को मानव तस्करी से संबंधित मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार आरोपी पति-पत्नी घटना के बाद से फरार हैं. न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में यह सार्वजनिक सूचना उनके घर के पास सामुदायिक भवन व सिमडेगा अंचल कार्यालय परिसर में चिपकाया गया. मौके पर सोनहातू थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सिमडेगा थाना के एएसआइ समेत पुलिस बल व अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे. इश्तेहार के अनुसार दोनों आरोपियों को 23 जून 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे तक न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. अनुपस्थित रहने की स्थिति में उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

सोनाहातू की नाबालिग को ले गये थे दिल्ली

सोनाहातू (रांची) थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को काम दिलाने के बहाने अजीत केरकेट्टा व रीना केरकेट्टा दिल्ली ले गये थे, जहां कई जगहों पर उससे काम कराया गया, लेकिन पैसा नहीं दिया. वहीं तरह-तरह से उसे प्रताड़ित भी किया गया था. इस मामले में नाबालिग के परिजन की शिकायत पर एएचटीयू थाना रांची में आरोपियों के खिलाफ 10 जुलाई 2021 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करा लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel