18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत दोमनिक इंटर कॉलेज में शोक सभा हुई

डाक बंगला में आरजेडी के क्रियाशील सदस्य दिलमोहन साहू ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत दोमिनिक इंटर कॉलेज में शोक सभा हुई. शोकसभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिये प्रार्थना की गयी. विद्यालय के प्राचार्य फादर क्लेमेंट लकड़ा ने छात्र-छात्राओं के बीच दिशोम गुरु के जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर फादर प्राचार्य क्लेमेंट लकड़ा, वाइस प्रिंसिपल फादर अल्बिनुस केरकेट्टा, पंकज लुगुन, शांति केरकेट्टा, मनोरमा सोरेंग, राजेश कुल्लू, पास्कल टोपनो, अमित केरकेट्टा, जोस्फिन कुल्लू, रश्मि एक्का, प्रितिवंति सुरीन, संजय पुरान, जुस्पिन डुंगडुंग, कांति टेटे, सुश्मिता बिलुंग, फिलिप बारला, अंजलि डांग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. पेंशनर भवन में शोक सभा का आयोजन सिमडेगा. झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा के सदस्यों द्वारा पेंशन भवन में झारखंड आंदोलन के महानायक पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन समाज के अध्यक्ष इग्नेश तिर्की के अध्यक्षता में हुई. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. लोगों ने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान एवं झारखंड राज्य के निर्माण के लिए गुरु जी के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा. राजद ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि बानो. डाक बंगला में आरजेडी के क्रियाशील सदस्य दिलमोहन साहू ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. मौके पर राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू उपस्थित हुए. सुनील साहू ने कहा कि दिशोम गुरु के अनवरत संघर्ष के बाद ही अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हो पाया है. इनके नहीं रहने पर झारखंड को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. दिलमोहन साहू ने कहा कि शिबू सोरेन के निधन से हमसभी लोग काफी मर्माहत हैं. उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में अनमोल लुगून, अनवर खान, मोती लाल सिंह, सावना मांझी, गोविंदा कैथवार, अमर कुमार, मो जहीर समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel