Advertisement
लाभुक को दिया गया 20 हजार का चेक
सिमडेगा : प्रधान जिला जज कार्यालय में पहली बार एक लाभुक को विकटीम कंपनशेसन स्कीम के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. प्रधान जिला जज विजय कुमार शर्मा एवं एडीजे राम बाबू गुप्ता ने संयुक्त रूप से लाभुक किनकेल निवासी जुनास टोप्पो को चेक सौंपा. इस संबंध में पीडीजे विजय कुमार शर्मा […]
सिमडेगा : प्रधान जिला जज कार्यालय में पहली बार एक लाभुक को विकटीम कंपनशेसन स्कीम के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. प्रधान जिला जज विजय कुमार शर्मा एवं एडीजे राम बाबू गुप्ता ने संयुक्त रूप से लाभुक किनकेल निवासी जुनास टोप्पो को चेक सौंपा. इस संबंध में पीडीजे विजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार को फंड उपलब्ध कराया गया है, जिसके तहत केस लड़ रहे जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि दी जानी है. उसी के तहत जुनास टोप्पो को 20 हजार रुपये का चेक दिया गया, ताकि उसे केस लड़ने में सहायता मिल सके. इस मौके पर मुख्य रूप से सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा, एसडीजेएम अरुण कुमार दुबे उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि 23 मार्च 2014 को केरसई थाना क्षेत्र के किनकेल निवासी जुनास टोप्पो के घर उसका भगीना रायडीह गुमला निवासी उज्ज्वल टोप्पो आया हुआ था. रात्रि में दोनो सोये हुए थे.
इसी क्रम में उज्ज्वल टोप्पो ने घर में रखे टांगी से जुनास टोप्पो पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे जुनास टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि इलाज के बाद वह ठीक हो गया. जुनास टोप्पो ने इसके विरुद्ध केरसई थाना में मामला दर्ज कराया गया. उज्वल टोप्पो ने उच्च न्यायालय में अपील की है, जहां मामला लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement