10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़ के आरापियों ने विधायक से मांगी माफी

सिमडेगा : विधायक आवास में तोड़फोड़ व गाली गलौज करने के आरोपियों ने शुक्रवार को थाना परिसर में एसपी के समक्ष विधायक विमला प्रधान से मांफी मांग ली. जानकारी के मुताबिक, 10 जून की रात करीब 60 लोग विधायक आवास में घुस गये थे. उस वक्त विधायक आवास में नहीं थी. विधायक आवास में घुसने […]

सिमडेगा : विधायक आवास में तोड़फोड़ व गाली गलौज करने के आरोपियों ने शुक्रवार को थाना परिसर में एसपी के समक्ष विधायक विमला प्रधान से मांफी मांग ली. जानकारी के मुताबिक, 10 जून की रात करीब 60 लोग विधायक आवास में घुस गये थे. उस वक्त विधायक आवास में नहीं थी. विधायक आवास में घुसने वाले लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. लोगों ने विधायक तथा आवास परिसर में रह रहे गार्ड को भी गाली दी थी़ घटना को लेकर आवास के गार्ड द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. घटना में एक संतरी को निलंबित कर दिया गया था.
उक्त घटना को लेकर विधायक ने एसपी से शिकायत की तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की. घटना के तीसरे दिन विधायक आवास में भाजपाइयों की बैठक हुई. बैठक में उक्त मामले पर चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान विधायक विमला प्रधान ने कहा कि अगर दोषी लोग माफी मांग लेते हैं, तो वह माफ कर देंगी. इधर, घटना शामिल होने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिये थाना लाया गया.
शुक्रवार को थाना में एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीपीओ कौशर अली की उपस्थिति में भट्ठी टोली निवासी कुछ युवकों ने विधायक से माफी मांग ली. उक्त मामले को पटाक्षेप करने में समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इधर, विधायक ने आरोपियों को माफ करते हुए कहा कि वे लोग भविष्य में कोई ऐसा काम न करें, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़े. वह हर समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रही है. मौके पर संजय ठाकुर, लीलूराम अग्रवाल, लक्ष्मण बड़ाइक, दीपक पुरी, नवीन सिंह, अनूप प्रसाद, मनान खान, शमीम फौजी, मो शाकीर, मो अजीमुल्ला, मो नौशाद व मो रुफी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें