22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त की तत्परता से मरीज की जान बची

सिमडेगा : उपायुक्त की तत्परता से एक मरीज की जान बच गयी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे उपायुक्त विजय कुमार सिंह को फोन पर सूचना मिली कि दुर्घटना में घायल बोलबा लेटाबेड़ा निवासी मंगल हस्ती प्रधान को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मरीज की स्थिति गंभीर है. उसकी गंभीर स्थिति […]

सिमडेगा : उपायुक्त की तत्परता से एक मरीज की जान बच गयी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे उपायुक्त विजय कुमार सिंह को फोन पर सूचना मिली कि दुर्घटना में घायल बोलबा लेटाबेड़ा निवासी मंगल हस्ती प्रधान को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मरीज की स्थिति गंभीर है.
उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स ले जाने की जरूरत है. उपायुक्त ने मध्य रात्रि को ही सिविल सर्जन डॉ ए अशरफ को फोन किया, लेकिन सिविल सर्जन ने कॉल रिसीव नहीं किया. उपायुक्त ने जिला नजारत उप समाहर्ता शिवनंदन बड़ाइक को स्वयं जाकर आवश्यक सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया.
श्री बड़ाइक ने सरकारी एंबुलेंस व चालक नहीं रहने के कारण ममता वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश अस्पताल के कर्मचारियों को दिया. ममता वाहन को भाड़ा देने तथा दवा के लिए घायल के परिजनों के पास रुपये नहीं थे. श्री बड़ाइक द्वारा घायल को आर्थिक सहायता भी दी गयी. इसके बाद परिजन घायल को मामता वाहन में लेकर रांची रिम्स गये. अभी मरीज की स्थिति ठीक है. इधर, घटना के आलोक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
सिमडेगा़ : ठेठईटांगर के टुकुपानी पंचायत भवन में नालसा स्कीम के तहत व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को गरीबी उन्मूलन के साथ ही आदिवासियों को उनके अधिकार से अवगत कराया गया. शिविर में मनरेगा मजदूरी भुगतान, जॉब कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन सहित कई विषयों से संबंधित कानून की जानकारी दी गयी. इस मौके पर मुखिया कुसुम डुंगडुंग, स्थाई लोक अदालत के सदस्य सुरेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, अधिवक्ता अमित कुमार, चूड़ामणि यादव एवं अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें