10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमला प्रधान के घर तोड़फोड़

सिमडेगा : भाजपा विधायक विमला प्रधान के शहरी क्षेत्र के भट्ठी टोली स्थित आवास में शुक्रवार की रात 50-60 की संख्या में आये उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की. इस क्रम में विधायक समेत वहां मौजूद लोगों को गाली दी़ आवास परिसर में ड्यूटी में तैनात गार्ड के साथ धक्का मुक्की की़ विधायक आवास परिसर में स्थित […]

सिमडेगा : भाजपा विधायक विमला प्रधान के शहरी क्षेत्र के भट्ठी टोली स्थित आवास में शुक्रवार की रात 50-60 की संख्या में आये उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की. इस क्रम में विधायक समेत वहां मौजूद लोगों को गाली दी़ आवास परिसर में ड्यूटी में तैनात गार्ड के साथ धक्का मुक्की की़
विधायक आवास परिसर में स्थित लोगों ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे आवास परिसर में ही तैनात संतरी के कारण मुख्य गेट लॉक नहीं हुआ था. इसी बीच 50-60 की संख्या में लोग गेट के पास पहुंचे़ गार्ड से पूछा कि विधायक है या नहीं. काम पूछने पर बताया गया कि वे बिजली-पानी की समस्या को लेकर आये हैं. गार्ड ने कहा कि विधायक रांची में है.
यह जानने के बाद भी उपद्रवी आवास परिसर में घुस गये तथा गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे. इसी क्रम में उपद्रवियों ने आवास परिसर में खड़ी स्कारपियों में लगे बोर्ड को तोड़ दिया. आवास परिसर में रखे गये गमले को भी तोड़ दिया. सोलर लैंप को भी तोड़ने का प्रयास किया गया. हंगामा करने के बाद उपद्रवी गालीगलौज करते पुलिस के आने से पहले ही चले गये.
उपद्रवी तत्व थे : विमला प्रधान
विधायक विमला प्रधान ने कहा कि बिजली-पानी की समस्या को लेकर लोग हुजूम बना कर गालीगलौज करते हुए रात 10-11 बजे विधायक से मिलने नहीं जाते. वे उपद्रवी तत्व थे. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से आये थे. विधायक ने कहा कि जब शहर के बीच विधायक आवास पर उपद्रवियों द्वारा इस प्रकार उत्पात मचाया गया, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी, यह चिंता का विषय है. विधायक ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत उपद्रवी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये आये थे. उन्होंने मुख्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को घटना की जानकारी देते हुए तत्काल दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
डर से कमरे में बंद कर लिया
विधायक आवास में रह रहा नंदु नामक युवक हंगामा सुन कर अपने को कमरे में बंद कर लिया. कमरे के अंदर से ही रांची में विधायक विमला प्रधान को फोन किया. हंगामा व शोर थमने के बाद ही नंदु अपने कमरे से निकला. इस दौरान भीड़ को देख कर आवास परिसर में तैनात गार्ड भी मूकदर्शक व सहमे रहे.
संतरी को निलंबित किया गया, अज्ञात पर प्राथमिकी
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि विधायक आवास पर घटी घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में एक संतरी विनोद कुजूर को निलंबित कर दिया गया है. आवास परिसर में पूर्व में तैनात हाउस गार्ड को भी बदल दिया गया है. एसपी ने बताया कि घटना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें