Advertisement
मांगों को शीघ्र पूरा करे सरकार : महासंघ
सिमडेगा़ : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर अनुसचिवीय कर्मचारी पिछले 11 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं़ अपनी 18 सूत्री मांगों पर अड़े हुए हैं. गुरुवार को भी कर्मचारी समाहरणालय के निकट धरना पर बैठे रहे. वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों को शीघ्र पूरी कर सरकार. हमारी मांगें जायज है. जब […]
सिमडेगा़ : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर अनुसचिवीय कर्मचारी पिछले 11 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं़ अपनी 18 सूत्री मांगों पर अड़े हुए हैं. गुरुवार को भी कर्मचारी समाहरणालय के निकट धरना पर बैठे रहे. वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों को शीघ्र पूरी कर सरकार.
हमारी मांगें जायज है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी. धरना में मुख्य रूप से सुधीर बाड़ा, विष्णु भगत, तेलेस्फोर लकड़ा, अविनाश प्रसाद, जुगल किशोर बड़ाइक, संजय कुमार, संतोष तिर्की, अशोक केरकेट्टा, दिवाकर बड़ाइक, विजय कुमार बिलुंग,उदय कुमार, पवन लकड़ा, प्रफुलित तिर्की, स्वाति सुरीन, हरिंद्र विश्वकर्मा, मो अफजल हुसैन, मो जीशान अहमद, जतन बिलुंग, विनोद टोप्पो, गोपाल कुमार गुप्ता, सामुएल केरकेट्टा, वृंदा महली, नकुल महली, किरण एक्का, बैजनाथ प्रसाद, राजीव रंजन, असरू पांडेय, प्रदीप कुमार यादव, मो शाहिद हुसैन, प्रफुल्ल डुंगडुंग , मो नावेद, मधुबाला खाखा, विजय सोरेंग, धनेश्वर उरांव व अगस्टीन एक्का आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement