Advertisement
बानो-मनोहरपुर पथ जाम
नाराजगी.मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण गोर्रा गांव में करंट लगने से तीन मवेशियों की हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा़ ग्रामीणों ने सुबह सात से नौ बजे तक बानो-मनोहरपुर पथ जाम रखा़ वे प्रभावित किसानों को मुआवजा देने व जर्जर बिजली के तार को बदलने की मांग कर […]
नाराजगी.मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
गोर्रा गांव में करंट लगने से तीन मवेशियों की हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा़ ग्रामीणों ने सुबह सात से नौ बजे तक बानो-मनोहरपुर पथ जाम रखा़ वे प्रभावित किसानों को मुआवजा देने व जर्जर बिजली के तार को बदलने की मांग कर रहे थे़ प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया़
बानो(सिमडेगा) : बानो प्रखंड के गोर्रा गांव में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे तक बानो-मनोहरपुर पथ जाम कर नारेबाजी की़ वे 30 मई को करंट लगने से तीन मवेशियों की हुई मौत के बदले प्रभावित परिवार को मुआवजा देने व जर्जर तार को बदलने की मांग कर रहे थे़ अपनी इसी मांग को लेकर ग्रामीण मंगलवार की सुबह करीब सात बजे सड़क पर उतरे़
उन्होंने सात से नौ बजे तक बानो-मनोहरपुर पथ जाम रखा़ सड़क जाम की सूचना मिलने पर बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा, बीडीओ सुलेमाान मुंडरी व सीओ हारुण रसीद घटनास्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से बातचीत की़ प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा लिया गया़
जाम करीब दो घंटे तक रहा़ सीओ हारुण रसीद ने ग्रामीणों को बताया कि बिजली विभाग द्वारा टूटे तार को जोड़ा जा रहा है. जल्द ही बिजली सेवा बहाल कर दी जायेगी़ ग्रामीणों का आवेदन बिजली विभाग को सौंप दिया गया है. प्रक्रिया के बाद मुआवजा राशि देने का प्रयास होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement